15 अगस्त शायरी | {{Top शेरो शायरी*}} Independence Day Shayari in Hindi
15 अगस्त शायरी | {{Top शेरो शायरी*}} Independence Day Shayari in Hindi
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेरो शायरी लिखना अपने आप में ही एक अलग कला है। हम सभी भारतीय लोगों को शेरो शायरी से काफी लगाव है और यह लगाओ तब बढ़ जाता है, जब हम 15 अगस्त पर शायरी बोलते और सुनते हैं इस पोस्ट में हम कोशिश कर रहे हैं कि आप तक सबसे अच्छी और मन को खुश कर देने वाली 15 अगस्त शायरी पहुंचाई जाए.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,
अपनी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं|
अपनी छाती से मुझे तू लगा लेना भारत मां,
मुझे अपनी छाती से लगा लेना तू भारत मां,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं
अपनी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं|
अपनी छाती से मुझे तू लगा लेना भारत मां,
मुझे अपनी छाती से लगा लेना तू भारत मां,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं
Shero shayari on our independence is very popular among youngsters as they use these Independence Day romantic shayari in their messages and chats. Every Indian love 15 August Independence Day shayari and they love to share it with their friends and family. Through Shayri one can say everything that is inside their heart and 15 August shayari hindi me is something related to our country freedom that we all respect a lot. Independence Day shayari in Hindi 2018 are available on our website so that you can use them in your Facebook and WhatsApp messages as well as and messages for sending to your relatives on 15 August 2018. 15 august shayari hindi me is liked by everyone who love this country and its people.
15 अगस्त पर शायरी लिखना और बोलना बहुत बड़ी बात है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने लफ्जों का सही इस्तेमाल करें ताकि इसमें देशभक्ति और वतन प्रेम की भावना झलके। शहीदों पर शायरी और देशभक्ति पर शायरी हम 15 अगस्त की शायरी में इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सभी लोगों को यह वतन पर शायरी सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है। हम में से तो कितने बच्चे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कविता तक लिख डालते हैं, जो की बहुत ही अच्छी बात है। हम चाहे तो स्वतंत्रता दिवस पर गीत भी लिख सकते हैं जो कि अधिकतर गांवों और कस्बों में इस महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर गाया जाता है।
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता|
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता|
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
यह वतन की मोहब्बत है जनाब यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती|
यह वतन की मोहब्बत है जनाब यह वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती|
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है|
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है निश्चय पवन प्रेमपूर्ण और विशाल हृदय वाला है वह भारत देश हमारा है वह भारत देश हमारा है|
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए|
मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूं |
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा चमक रहा आसमान में देश का सितारा आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा|
Shayari on 15 August in Hindi is a very easy way to share your ideas and emotions with others. Independence Day shayari in Hindi 2018 are quite funny as well as romantic so that they can be used anywhere messages and chat. Funny shero shayari are very appreciated and loved by everyone because this bring smile on their faces this is the reason that we all love to hear and share shero shayari among ourselves. Independence Day romantic shayari bring gloominess and enlighten our mood. Here on this post you will get every kind of Independence Day shayari in Hindi languagethat you will love to read, use them in your messages and and chat on this great day of independence.
Related Posts
Subscribe Our Newsletter
0 Comments to "15 अगस्त शायरी | {{Top शेरो शायरी*}} Independence Day Shayari in Hindi"
Post a Comment